जम्मू-कश्मीर सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) हंदवाड़ा के लिए नटनुस्सा को नई साइट के रूप में मंजूरी दी है। यह फैसला तकनीकी समिति की उस रिपोर्ट के बाद लिया गया, जिसमें पुराने स्थान पर बाढ़ का खतरा अधिक बताया गया था।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने पुष्टि की कि जीएमसी हंदवाड़ा की नई साइट नटनुस्सा होगी। पहले यह कॉलेज मुख्य हंदवाड़ा में बनने वाला था, लेकिन तकनीकी समिति की रिपोर्ट में वहां बाढ़ का अधिक खतरा पाए जाने के चलते योजना बदल दी गई।
मंत्री सकीना इत्तू ने बताया कि नटनुस्सा को लेकर सभी विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ सहमत हैं। मुख्य इंजीनियर और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने साइट का निरीक्षण किया और इसे सबसे उपयुक्त विकल्प माना। इस निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पीडीडी, आर एंड बी तथा पीएचई के इंजीनियर भी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए, ताकि इलाके के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री ने भी इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह परियोजना केंद्र प्रायोजित योजना के तहत मंजूर हुई थी, जिसकी समयसीमा पहले मार्च 2025 तक बढ़ाई जा चुकी है। अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मार्च 2027 तक और समय देने का अनुरोध किया गया है।सकीना इत्तू ने बताया कि संबंधित विभागों को नटनुस्सा साइट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और जल्द ही आधारशिला रखी जाएगी।