अमेरिका में डेनवर राज्य के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को रनवे पर ही रोकना पड़ा। टेकऑफ के दौरान अचानक विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई और केबिन में धुआं भर गया। देखते ही देखते यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकाला गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1685 डेनवर से चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना जा रही थी। विमान जैसे ही रनवे पर तेज रफ्तार में दौड़ने लगा, पायलटों को लैंडिंग गियर में तकनीकी दिक्कत महसूस हुई। तुरंत टेकऑफ रोककर विमान को वहीं रोक दिया गया।फॉक्स बिजनेस के अनुसार, एयरबस A321 विमान में ब्रेक ओवरहीट होने से केबिन में धुआं भर गया। आग नहीं लगी थी, लेकिन धुएं ने यात्रियों को डरा दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री घबराकर इमरजेंसी स्लाइड से नीचे उतरते और विमान से दूर भागते नजर आ रहे हैं।सीबीएस न्यूज को एक यात्री ने बताया, “विमान ने दौड़ना शुरू किया ही था कि अचानक ब्रेक लग गया। फिर धुआं आ गया। लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। इमरजेंसी दरवाजे खोले गए और हम स्लाइड से नीचे कूद गए।”डेनवर एयरपोर्ट ने तुरंत उस रनवे पर काम रोक दिया, लेकिन बाकी एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य रहीं।एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बसों से टर्मिनल वापस पहुंचाया गया। “हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सबसे अहम है,” अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ यात्रियों को हल्की धुआं गैस की शिकायत पर मौके पर जांचा गया। अब अमेरिकी एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने जांच शुरू कर दी है कि आखिर तकनीकी खराबी क्यों आई। सोशल मीडिया पर इस हादसे के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें यात्री घबराकर स्लाइड से उतरते नजर आ रहे हैं।
टेकऑफ से पहले प्लेन का लैंडिंग गियर फेल,यात्रियों में मची भगदड़, ऐसे कूदकर बचाई जान (देखें वीडियो)
2.5kViews
1081
Shares
RELATED ARTICLES