1066
Shares
पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मानसून की रफ्तार धीमी होने के कारण इस हफ्ते बारिश के आसार बहुत कम है। पंजाब में कुछ इलाकों को छोड़कर बारिश के आसार बहुत कम है और लोगों को फिलहाल उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त तक पंजाब में बारिश-तूफान का कोई अलर्ट नहीं है। वहीं इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है पर अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं कल राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है पर बारिश के बहुत तेज होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।