आज लुधियाना के जिला परिषद बिल्डिंग में विशेष अतिथियों की उपस्थिति में पंजाब स्टेट डियर 50 वीकली लॉटरी की धमाकेदार लान्चिंग की गई। विभाग के गुरमीत सिंह व अमित ने बताया की पंजाब राज्य में लॉटरी प्रेमियों की विशेष मांग पर अब 28 जुलाई से डियर 50 वीकली लॉटरी का आगाज किया जा रहा है।
अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर बिगस्टार जी सर्विसिज एल.एल.पी. के वीरेन्द्र खत्री ने बताया कि अब ग्राहक मात्र 50 रुपए में अपना भाग्य आजमाकर रोजाना प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपए सहित ढेरों अन्य पुरस्कार जीत सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त लॉटरी का ड्रॉ 28 जुलाई से रोजाना शाम 6 बजे निकाला जाएगा। यह टिकट पंजाब के सभी काऊंटरों पर उपलब्ध है।
इस ड्रॉ को यूट्यूब पर भी लाइव देखा जा सकता है। यह टिकट पंजाब के सभी काउंटरों पर उपलब्ध है। इस अवसर पर लुधियाना के स्टॉकिस्ट भनोट एंटरप्राइजेज के शाम सुंदर भनोट पूजा लॉटरी एजेंसी के राजेश शर्मा, सोमनाथ एजेंसी के सुशील शर्मा और पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के अधिकारी जय शंकर तिवारी भी मौजूद थे।