1382
Shares
अगर आप अगस्त 2025 में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। इस महीने राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टियों की संख्या ज्यादा है। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर अगस्त में 16 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगस्त 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद
- 3 अगस्त (रविवार): देशभर में अवकाश, त्रिपुरा में केर पूजा की छुट्टी
- 8 अगस्त: सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात
- 9 अगस्त: रक्षाबंधन — उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान
- 10 अगस्त (शनिवार): दूसरा शनिवार — देशभर में बैंक बंद
- 13 अगस्त: मणिपुर में देशभक्ति दिवस
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस — राष्ट्रीय अवकाश
- 16 अगस्त: जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष — गुजरात, महाराष्ट्र
- 23 अगस्त: चौथा शनिवार — देशभर में अवकाश
- 26 अगस्त: गणेश चतुर्थी — कर्नाटक, केरल
- 27 अगस्त: गणेश उत्सव (दूसरा दिन) — आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु आदि
- 28 अगस्त: नुआखाई — ओडिशा, पंजाब, सिक्किम
- हर रविवार: 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश
कैसे बचें असुविधा से?
बैंक बंद रहने के दौरान चेक क्लीयरेंस, कैश डिपॉजिट और लोन संबंधित कार्य प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में सलाह है कि:
- महीने की शुरुआत में ही अपने जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें।
- डिजिटल बैंकिंग सेवाओं (इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM) का उपयोग करें।
- छुट्टियों से पहले अपनी बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से स्थानीय छुट्टियों की पुष्टि जरूर कर लें, क्योंकि कुछ छुट्टियां राज्य-विशिष्ट होती हैं और उनमें बदलाव हो सकता है।