UP News: सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के चक्कर में लोग आज कल कुछ भी करने को तैयार हैं। किसी भी तरह का कंटेंट शेयर कर रहे हैं। कुछ वीडियो तो बहुत ही हैरान कर देने वाले होते हैं। कभी कोई अशलील डांस का वीडियो शेयर कर देता है तो कभी कोई वायरल होने के लिए भद्दी कॉमेडी का इस्तेमाल करता है। ऐसे तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें एक नई नवेली दुल्हन अपनी सुहागरात की कहानी बताती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में एक खूबसूरत दुल्हन अपनी सुहागरात की कहानी बताते हुए कहती है, ‘जब मेरी फर्स्ट नाइट थी, तब सचिन मेरा घूंघट नहीं उठा पाया था। क्योंकि मेरे कपड़े मेरी सास ने चेंज करवा दिए थे। सास ने कहा कि तुम इन कपड़ों में परेशान हो रही हो, अपना सूट डाल लो और मैंने अपना सूट डाल लिया था। मुझे इतना ध्यान नहीं था।’ इस वीडियो को अब तक 10 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि फर्स्ट नाइट का वीडियो है क्या थोड़ा अपलोड करो तो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बातें बताई नहीं जाती। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि लगता है अब फर्स्ट नाइट लाइव होगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं।