नई दिल्ली। एमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज पंचायत-4 का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन इन सबके बीच चर्चा एक ऐसे कैरेक्टर की भी हो रही है जो पूरे सीजन में गांव की लड़की के रुप में नजर आई है। मगर असल जिंदगी में वह काफी ज्यादा ग्लैमरस और स्टनिंग है। हम बात कर रहे है विकास की पत्नी खुशबू भाभी की…
पंचायत में विकास की पत्नी खुशबू भाभी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का असली नाम तृप्ति साहू है। लोगों ने उन्हें सीरीज में जैसे देखा, वह उससे पूरी तरह अलग दिखती है। सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को हमेशा चर्चा होती है।
इंस्टाग्राम पर भी वह काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी डे-टू-डे लाइफ की तस्वीरें अपने फैंस को साझा करती रहती है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार बढ़ रहे है।
तृप्ति साहू ने सिर्फ पंचायत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम कर रखा है। साल 2022 में टीवी शो ‘पंखुड़ियां उड़ी-उड़ी’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली तृप्ति ने चंदन रॉय (विकास) के साथ फिल्म ‘गुलमोहर’ में भी काम किया है।