नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की जिंदगी शादी के बाद से ही त्रासदियों का गुलदस्ता बन चुकी थी। पिछले महीने राजा की शादी सोनम रघुवंशी से हुई।
शादी के तीन दिन के बाद ही सोनम (Indore Couple Case) अपने मायके चली गई और फिर मायके से ही हनीमून के लिए निकल गई। वह हनीमून ट्रिप जाने के लिए राजा से इंदौर एयरपोर्ट पर ही मिली। लेकिन इससे पहले उसने राजा से ऐसा वचन ले लिया था, जिससे राजा शादीशुदा होते हुए भी सोनम से दूर था।
खुद से दूर रहने के लिए रखी दी थी शर्त
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोनम ने शादी के बाद ही राजा को खुद के करीब नहीं आने दिया। सोनम ने शादी के पहले ही पति राजा रघुवंशी से कहा था कि मैंने मान ले और रखी है। कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद ही हम पति-पत्नी जैसे रहेंगे।
राजा को खाई में धक्का देना चाहती थी सोनम
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम ने सोचा था कि अगर किसी तरह राजा बच गया तो वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे पर लेकर जाएगी और वहां से राजा को धक्का दे देगी। इसके बाद सोनम सभी को यही बताती कि राजा एक हादसे का शिकार हो गया और खाई से नीचे गिर गया।