पुलिस को है शक
बता दें कि सोनम रघुवंशी के बिजनेस का पूरा कामकाज राज कुशवाहा ही देखता था। खासकर पैसों के लेन-देन का हिसाब राज कुशवाहा रखता था, जिसे लेकर सोनम और राज की अक्सर बात होती रहती थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि सोनम ने राज के जरिए जितेंद्र को कुछ पैसे दिए हों और इसे हवाला के जरिए कहीं और भिजवाया हो।
उठ रहे हैं कई सवाल
जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस के सामने कुछ और सवाल भी हैं।
1. क्या सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के जरिए हवाला का कारोबार भी करती थी?
2. क्या सोनम ने कहीं और पैसे भिजवाने के लिए हवाला की मदद ली थी?
3. क्या सोनम हवाला के जरिए पैसे भिजवाकर राज के साथ कहीं और शिफ्ट होने का प्लान बना रही थी?
4. जितेंद्र रघुवंशी का राज कुशवाहा और सोनम से क्या कनेक्शन है?
जितेंद्र की तलाश में पुलिस
पुलिस को आशंका है कि सोनम के बिजनेस में से ही राज कुशवाहा ने 50 हजार रुपए लेकर अपने दोस्तों को दिएथे, जिसे लेकर तीनों आरोपी शिलांग पहुंचे थे। अब पुलिस जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है।