आग फैलने का बड़ा कारण फ्लैट में चारों ओर पीवीसी पैनल भी था। फ्लैट की छत और दीवारों पर यश यादव ने पीवीसी पैनल का काम करवाया हुआ था। जैसे ही पीवीसी पैनल ने आग पकड़ी तो वह फैलती चल गई और छत वह दीवारों से पैनल उखड़ कर गिर गया, जिससे आग बहुत तेजी से फैल गई और सोफे और पर्दों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

जिस घर में आग लगी वहां पहले रहती थीं सपना चौधरी

द्वारका के सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट में जिस फ्लैट में आग लगी उसमें पहले मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी रहती थीं। इसलिए यह उनके चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय था। माना जा रहा है कि यश यादव ने इसी लोकप्रियता की वजह से यह फ्लैट दो साल पहले चार करोड़ रुपये में खरीदा था, जो तत्कालीन मूल्य से 50 लाख रुपये अधिक है। वह बड़े सपने सजाकर इस फ्लैट में आए थे, लेकिन वही इनके जीवन का मौत का कारण बना।