अस्तपाल में गमगीन भटकते रहे स्वजन
वहीं घटना के बाद बालकनी से कूदे यश यादव को इंदिरा गांधी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। नौवीं मंजिल से कूदने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, इसके अलावा शरीर पर जगह-जगह जलने के भी निशान थे। आइजीआइ अस्पताल में मोर्चरी न होने की वजह से स्वजन घंटों भटकते रहे। दुखों का पहाड़ लिए वह कभी चिकित्सकों के पास जाते तो कभी पुलिसकर्मियों से सवालों का जवाब देते दिखे।
पीवीसी पैनल से भड़की आग
जिस घर में आग लगी वहां पहले रहती थीं सपना चौधरी
द्वारका के सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट में जिस फ्लैट में आग लगी उसमें पहले मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी रहती थीं। इसलिए यह उनके चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय था। माना जा रहा है कि यश यादव ने इसी लोकप्रियता की वजह से यह फ्लैट दो साल पहले चार करोड़ रुपये में खरीदा था, जो तत्कालीन मूल्य से 50 लाख रुपये अधिक है। वह बड़े सपने सजाकर इस फ्लैट में आए थे, लेकिन वही इनके जीवन का मौत का कारण बना।