2.5kViews
1976
Shares
नई दिल्ली
इंदौर की सोनम की बेवफाई की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। इंदौर का कपल राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां पति की हत्या हो जाती है। अब हत्या के पीछे का हर राज सामने आ रहा है
आज ही सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi arrest) के यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार होने के बाद उसके पति की मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है। मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा की हत्या उसी की पत्नी सोनम ने की थी, ये बात मेघालय के डीजीपी ने बताई। डीजीपी ने कई और खुलासे भी किए हैं।
SIT ने जुटाए सबूतः SP ने किए कई खुलासे
- राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस पर खुलासा करते हुए ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा बताया कि शुरुआत में उन्हें शक भी नहीं हुआ कि ये हत्या है। उन्होंने कहा कि हम कपल की तलाश कर रहे थे। हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट देखी, लेकिन कोई नहीं मिला।
- SP ने बताया कि राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मिला, जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया और जांच शुरू हुई।
- 7 दिनों में एसआईटी ने पर्याप्त सबूत जुटाए और वहां जाकर अपराधियों तक पहुंच बनाई।
- उन्होंने कहा कि अगर हम आज इस मामले के डॉट से डॉट जोड़ते हैं तो प्रारंभिक जांच से पता चलेगा कि इस मामले में पूरा मकसद क्या था और अपराध को कैसे अंजाम दिया गया।
राज था मास्टरमाइंड, सोनम के साथ रची साजिश
पुलिस ने बताया कि असल में सोनम के साथ उसका प्रेमी राज कुशवाह था, जिन्होंने मिलकर साजिश रची। पुलिस ने कहा कि जब दोनों रिमांड पर मेघालय आएंगे तो हम आखिरकार पुष्टि कर पाएंगे कि कैसे सब कुछ हुआ। एसपी ने कहा कि इतने दिनों तक सोनम और अन्य आऱोपी भूमिगत थे और कल जब हमारा ऑपरेशन शुरू हुआ, तो अचानक वह सामने आ गई।दरअसल, राजा की मां ने बताया कि सोनम ने ही हनीमून का प्लान बनाया था और उसी ने टिकट बुक की थी। हालांकि, पुलिस को एक कड़ी ये भी मिली कि सोनम ने जाने की टिकट तो बुक करवाई थी, लेकिन वापसी की टिकट नहीं बुक करवाई।सोनम की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनम और उसके परिवार का प्लाईवुड का व्यापार था। इसी दुकान में राज कुशवाहा नाम का कर्मचारी काम करता था। सोनम और राज का काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था।