जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना उस समय की है जब ग्रामीणों ने घनश्याम बैरवा (35) और उसके पिता तनसिंह बैरवा (70) के शव उनके घर के बाहर देखे। इस घटना के दौरान तनसिंह की पत्नी अपने मायके में थी। शवों को देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।घटना को लेकर पापरदा पुलिस थाने के प्रभारी संतचरण ने बताया कि दोनों के शरीर पर चोटें दिख रही हैं और उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा है। इसके बाद घटनास्थल पर अन्य अधिकारी पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि मानपुर थाने के अंतर्गत लिखली गांव में रहने वाले अपने ससुराल वालों से घनश्याम का विवाद था।
ससुराल पक्ष के लोग आए थे घर
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को ससुराल पक्ष के लोग कथित तौर पर उसके घर आए थे। पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों ने दावा किया है कि उन्होंने चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनी। हालांकि, उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया। पड़ोसियों ने कहा कि उनके घर पर अक्सर घरेलु झगड़े होते रहे हैं।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना के बाद खवारावजी के सरपंच गुलाब शर्मा समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हुए। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अधिकारियों से आश्वासन मिलने तक ग्रामीणों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस ने अतिरिक्त बलों की तैनाती की है।