2.4kViews
1034
Shares
पटना
ग्रीष्मावकाश में भी स्कूली बच्चे हर एक सप्ताह आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट खायेंगे। गर्मी की छुट्टी के पहले बच्चों को सप्ताह के हिसाब से आयरन की गोली प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपलब्ध करा देंगे। इस संबंध में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है।
गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों को दी जाएगी गोली
एमडीएम निदेशक ने कहा कि 2 जून से राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो रही है। गर्मी की छुट्टी के दौरान भी हर एक सप्ताह प्रत्येक बच्चे को आयरन की एक-एक गोली खिलाना आवश्यक है।
आयरन की गोली सेवन का क्रम टूटे नहीं इसके लिए जरूरी है कि छुट्टी के दौरान सप्ताह की गणना कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षक बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की गोली उपलब्ध करा देंगे।
दोपहर को खाने के बाद करना होगा गोली का सेवन
डीपीओ (एमडीएम) इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक को आवश्यक निर्देश दें। कक्षा एक से 5 तक के बच्चों के लिए गुलाबी गोली और कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे (किशोर या किशोरी) के लिए नीली गोली दी जानी है। आयरन की गोली देने के साथ ही बच्चों को यह भी बताना है कि सप्ताह में एक दिन दोपहर का भोजन करने के बाद ही गोली का सेवन करेंगे।