2.3kViews
1903
Shares
मुंगेर
बकरीद के मौके पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहें पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सुक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।
शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा इससे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व प्रशासन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। बकरीद के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच आरडी एंड डीजे कॉलेज के निकट स्थित ईदगाह मैदान में नमाज अदा की जाएगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचने वाले नमाजियों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा मां अंबे चौक से लेकर आडी एंड डीजे कालेज व पांच नंबर रेलवे गुमटी तक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ की जाएगी।
यह निर्णय शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कही।
इस बैठक में महापौर कुमकुम देवी, एसपी सैयद ईमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक, सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद, यातायात डीएसपी प्रभात रंजन सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
तीन दिनों तक गश्ती करेगी क्यूआरटी टीम
डीएम ने सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग पूरी सर्तकता व सजगता से पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं। किसी भी अफवाह की बिना जांच किए कार्रवाई नहीं करें। यदि कोई सूचना मिलती है तो उस पर तुरत अमल करेंगे और उसकी सूचना सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ नियंत्रण कक्ष में भी देंगे।
डीएम ने कहा कि कुर्बानी के बाद अपशिष्ट पदार्थ को खुले में नहीं फेकेंगे, उसे डिब्बे में बंद कर ही निस्तारण करेंगे। इधर-उधर खुले में फेकने से विवाद की स्थिति बन सकती है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व क्यूआरटी की टीम को पर्व के तीनों दिन लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया।
संवेदनशील स्थल को करें चिन्हित
उन्होंने क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने व लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पूरे दिन क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत व पेयजल की आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया।
इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को बीएनएसएस की धारा 126 के तहत बाउंड डाउन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि दिखने पर वैसे संदिग्ध को तत्काल हिरासत में लेकर गहन पूछताछ व कार्रवाई करने का निर्देश दिया।