डीएम ने सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग पूरी सर्तकता व सजगता से पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं। किसी भी अफवाह की बिना जांच किए कार्रवाई नहीं करें। यदि कोई सूचना मिलती है तो उस पर तुरत अमल करेंगे और उसकी सूचना सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ नियंत्रण कक्ष में भी देंगे।
डीएम ने कहा कि कुर्बानी के बाद अपशिष्ट पदार्थ को खुले में नहीं फेकेंगे, उसे डिब्बे में बंद कर ही निस्तारण करेंगे। इधर-उधर खुले में फेकने से विवाद की स्थिति बन सकती है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व क्यूआरटी की टीम को पर्व के तीनों दिन लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया।

संवेदनशील स्थल को करें चिन्हित

उन्होंने क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने व लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पूरे दिन क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत व पेयजल की आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को बीएनएसएस की धारा 126 के तहत बाउंड डाउन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि दिखने पर वैसे संदिग्ध को तत्काल हिरासत में लेकर गहन पूछताछ व कार्रवाई करने का निर्देश दिया।