2.5kViews
1636
Shares
पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। साथ ही पटना में रोड शो भी किया। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है।
पीएम का दौरा फेल पालिटिकल टूर: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दो दिनों के बिहार दौरे को फेल पालिटिकल टूर करार दिया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पीएम आधी अधूरी योजनाओं की पांच से छह बार घोषणा करते हैं और दो तीन बार शिलान्यास करके बिहार से चले जाते हैं।
हर जगह प्रधानमंत्री ने केवल अपनी तस्वीरें लगवाई वो बताने के लिए काफी है कि उन्होंने सेना का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीएम से पांच सवालों के जवाब मांगे थे, वे उनका जवाब दिए बगैर वापस चले गए। मोदी के जुमलों में बिहार की जनता अब नहीं आने वाली है और इस बार के चुनावों में उनको बैरंग बिहार के सभी इलाके से उनको भेजेगी।
अब नहीं चलेगा भाजपा की ठगी : पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर एक बार फिर उन पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने अपने एक्स पर एक फोटो पोस्ट डाली है।
इसमें प्रधानमंत्री की जनसभा में खाली कुर्सियां दिखाकर कहा है कि राज्य की जनता ने पीएम को नकार दिया है। बिहार को छलोगे, राज करोगे यह बिहारी नहीं होने देगा। ठगी अब और नहीं चलेगी।