1535
Shares
दिल्ली
बाहरी दिल्ली में समयपुर बादली ट्रैफिक सर्कल में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोप है कि इन्होंने शिकायतकर्ता से ट्रैफिक चालान से प्रोटेक्शन के तौर पर 30 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। आरोपितों की पहचान एएसआई विजय कुमार और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र के तौर पर हुई हैं।
पुलिस उपायुक्त विजिलेंस के मुताबिक 21 मई को विजिलेंस थाने में एक शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि समयपुर बादली ट्रैफिक सर्कल के महादेव चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलते ही तुरंत एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपितों के रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। शाम करीब साढ़े पांच बजे एएसआई विजय कुमार ने शिकायतकर्ता को महादेव चौक पर रुपये लेकर बुलाया। उसे एक कार में बैठा दिया, जिसे हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र चला रहा था। विजय कुमार भी उसी कार में बैठा था। वे शिकायतकर्ता को कार से रोहिणी सेक्टर-30 में एक सुनसान स्थान पर ले गए।
इस दौरान विजिलेंस की टीम लगातार कथित आरोपित पुलिसकर्मियों का पीछा कर रही थी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत वसूले जाने का सिग्नल दिया, टीम ने कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर एएसआई विजय कुमार से 30 हजार रुपये बरामद हुए।
इनके खिलाफ विजिलेंस थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों को रिमांड पर लिया गया है।