2.3kViews
1788
Shares
हाजीपुर
महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर चार पश्चिमी लेन पर अनियंत्रित तीन ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, खलासी घायल हो गया। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना पर राहगीर जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी गंगाब्रिज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अध्यक्ष ब्रजेश कुमार को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने ट्रक से चालक को बाहर निकाला तब तक मौत हो चुकी थी। घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चालक के शव की पहचान करने का प्रयास किया।
शव की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी विष्णु देव यादव के 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी पुलिस ने स्वजन को दी। सूचना मिलते ही स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। विपिन यादव का तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।
घंटों कड़ी मशक्कत के बाद चालक-खलासी को निकाला गया ट्रक से
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी लेन पर पटना की तरफ से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में ठोकर मार दी। वहीं, पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बीच वाले ट्रक के चालक व खलासी बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक और खलासी ट्रक में फंस गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद चालक और खलासी को बाहर निकाला। तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया। उसके बाद आवागमन शुरू कराया गया। घटना के संबंध में घायल के भाई ने बताया कि राजीव यादव फतुहा से गिट्टी लोड करके हाजीपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आपस में तीन ट्रक के टकराने से मौत हो गई।
हादसे को लेकर पुल के दोनों लेन पर घंटों जाम
महात्मा गांधी सेतु पर अनियंत्रित तीन ट्रक की टक्कर लगने के बाद दोनों लेन पर भीषण जाम लग गया। दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में घंटों सैकड़ों दो पहिया, तीन पहिया एवं भारी वाहन फंसे रहे।
जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को वह से हटाने के बाद यातायात को सुचारू रूप से शुरू कर दिया।