आरसीबी के लिए लड़ाई है तो टॉप-2 में फिनिश करने की। इससे उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे। इस समय आरसीबी के 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ 17 अंक हैं। अभी उसे दो और मैच खेलने हैं और टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे हर मैच जीतने की जरूरत है।
ट्रेविस हेड की होगी वापसी?
हैदराबाद का पिछला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से था। इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें कोविड हुआ था। कोविड की स्थिति को देखते हुए हेड का अगले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है क्योंकि इस बीमारी में कुछ दिन क्वारंटीन रहना पड़ता है। हैदराबाद ने भी हेड को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। अगर हेड नहीं खेलते हैं तो अर्थव ताइदे की जगह पक्की है। उनके साथ अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हैदराबाद कोई और बदलाव करे इसकी संभावना नजर नहीं आती है। बस सभी की निगाहें इसी बात पर हैं कि हेड खेलेंगे या नहीं। उनके खेलने के चांसेस कम ही लग रहे हैं।
आरसीबी में आएगा तूफानी बल्लेबाज?
आरसीबी को मैच से पहले एक झटका लगा है। इंग्लैंड के जैकब बैथेल अपने देश लौट रहे हैं। उनकी जगह आरसीबी ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेईफर्ट को जोड़ा है। बहुत संभावना है कि सेईफर्ट हैदराबाद के खिलाफ कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दें। देवदत्त पडिक्कल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं और अब हैदराबाद के खिलाफ वह आरसीबी की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, टिम सेइफर्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अर्थव ताइडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा।