दिमाग में स्पष्ट था संन्यास
कोहली और शास्त्री ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कप्तान-कोच की जोड़ी बनाई थी। शास्त्री ने पुष्टि की है कि स्टार बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा करने से पहले उनसे बातचीत की।
कोहली पर हावी हुई जिम्मेदारी
पता हो कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से भारत ने 40 टेस्ट जीते। कोहली मैदान के अंदर अपने आक्रामक रवैये के लिए पहचाने जाते हैं और शास्त्री का मानना है कि इस तरह की सोच सीमा के साथ आती है।
दुनियाभर में दीवानगी
उन्होंने आगे कहा, ‘इतना शामिल होना। मेरे ख्याल से अगर वो आराम नहीं ले तो बर्नआउट होने लगता है। अगर वो यह तय नहीं करे कि कैसे वो तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं तो बर्नआउट होना तय है।’ शास्त्री ने ध्यान दिलाया किया कोहली की दुनियाभर में दीवानगी है और वो लगातार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। इसका उन पर भार होता है और इसने बर्नआउट में योगदान दिया।
विराट ने किया हैरान
रवि शास्त्री ने स्वीकार किया कि कोहली के टेस्ट संन्यास के बारे जानकर वो हैरान रह गए थे क्योंकि पूर्व हेड कोच का मानना है कि ‘किंग’ में अभी दो तीन साल की क्रिकेट बची है।’