सेना के शौर्य ने विपक्ष न किया प्रणाम
आतंकियों को ‘मिट्टी में मिला देंगे- प्रधान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कही ये बात
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया रिएक्शन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ हैं। एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। उसे ऐसा कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए कि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो।
सेना ने सराहनीय काम किया है- रांकपा
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उससे देश के लोगों में चिंता थी। आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मार डाला। ऐसी स्थिति में कोई भी देश मूकदर्शक नहीं रह सकता। सेना ने सराहनीय काम किया है।
बहादुर विजयी होते हैं- अखिलेश
बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि एक भारतीय के रूप में मुझे भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर गर्व है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी भारतीय सेना की प्रशंसा की। कहा कि सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया है। जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, वे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ अन्याय करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए पोस्ट किया, ”बहादुर विजयी होते हैं।”
आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक साथ- ममता
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई शानदार और प्रशंसनीय है। आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा है कि भारत को निरंतर और साहसिक कार्रवाई कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को खत्म करने में इजरायल का अनुकरण करना चाहिए।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत : आरएसएस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को कहा कि ‘आपरेशन ¨सदूर’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पहलगाम के पीडि़तों के लिए न्याय की शुरुआत ‘आपरेशन ¨सदूर’। न्याय हुआ, इसका राष्ट्र समर्थन करता है। जय हिंद, भारत..।