सरकारी जमीन से हटेंगे अवैध निर्माण
कोर्ट ने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि किसी भी संरचना को ध्वस्त करने से पहले संबंधित व्यक्तियों को कम से कम 15 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए। शीर्ष अदालत दिल्ली में सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ निर्देशों के उल्लंघन के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
सीएम से दरीबा कला में अतिक्रमण की शिकायत
उधर, चांदनी चौक व पुरानी दिल्ली के लगभग सभी बाजारों की सड़कें अतिक्रमण की जद में है। दरीबाकला, चांदनी चौक के महेश चंद्र शर्मा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल दरीबा बाजार में अतिक्रमण की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने उनके निवास पहुंचा।
अतिक्रमण हटाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे – रमेश गर्ग
प्रीत विहार वार्ड में अतिक्रमण की समस्या दूर होगी। बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद रमेश गर्ग ने नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त बादल कुमार को क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिखाई। पार्षद रमेश गर्ग ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले मधु विहार इलाके में अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के लोगों की लगातार शिकायत आ रही है।