सीएम से दरीबा कला में अतिक्रमण की शिकायत

उधर, चांदनी चौक व पुरानी दिल्ली के लगभग सभी बाजारों की सड़कें अतिक्रमण की जद में है। दरीबाकला, चांदनी चौक के महेश चंद्र शर्मा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल दरीबा बाजार में अतिक्रमण की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने उनके निवास पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को बताया कि दरीबा में खाने पीने के सामान की रेहड़ी वालों की समस्या बढ़ गया है जिससे गलियों से बाहर निकलना दूभर हो गया है।
दरीबा जौहरी बाजार है और रेहडियों के चलते सारा दिन यातायात जाम रहता है, जो सुरक्षा के लिए खतरा बना रहता है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल निवासी महेश चंद्र शर्मा के अनुसार कूंचा लटटू शाह या कटरा मशरू सबके बाहर रेहड़ी लगी हैं। स्कूटर पर तो क्या पैदल भी बाहर नही निकल सकते।

अतिक्रमण हटाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे – रमेश गर्ग

प्रीत विहार वार्ड में अतिक्रमण की समस्या दूर होगी। बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद रमेश गर्ग ने नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त बादल कुमार को क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिखाई। पार्षद रमेश गर्ग ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले मधु विहार इलाके में अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के लोगों की लगातार शिकायत आ रही है।

उपायुक्त ने अपनी टीम को यहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। इसी तरह प्रीत विहार कालोनी में पुलिस थाने वाली रोड पर फुटपाथ पर हो रखे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। गर्ग ने बताया कि क्षेत्र में यह बड़ी समस्या है। इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।