1273
Shares
हाथरस
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार शाम कार से 50 लाख रुपये जब्त किए हैं। कार अलीगढ़ से आगरा जा रही थी। चालक समेत दोनों लोग धनराशि के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। रकम आगरा के कैटरर्स की बताई जा रही है। उसे रकम से संबंधित कागजात और ब्योरा देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उपनिदेशक आयकर विभाग व पुलिस ने सादाबाद क्षेत्र स्थित बरौस टोल से थोड़ा पहले चेकिंग के लिए एक कार रोकी।
कार में मिले बैग से भारी मात्रा में बरामद रुपयों की मशीन से गिनती कराई गई। कार सवारों से जानकारी मांगी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि यह पैसा आगरा के कैटरिंग कारोबारी मनीष अग्रवाल के पास लेकर जा रहे हैं। अलीगढ़ से इस कैश को लेकर आए हैं।
कैश को पुलिस कस्टडी में दिया गया
टीम ने कारोबारी से भी वार्ता की और तीन दिन में रकम से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि कैश को पुलिस को सिपुर्दगी में दिया गया है।
सादाबाद में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 50 लाख रुपये जब्त किए। अलीगढ़ से आगरा जा रही इस कार को बरौस टोल प्लाजा के पास रोका गया। कार सवार इस धन राशि का हिसाब नहीं दे पाए। रकम आगरा के कैटरर्स की बताई जा रही है जिन्हें तीन दिन में कागजात पेश करने को कहा गया है।