1465
Shares
कानपुर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि राफेल जब भारत आया था तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उस पर नीबू-मिर्ची लटकाए थे। आतंकी घटना के बाद उनके बयान के बाद आतंकियों के खिलाफ गोले-बारूद और मिसाइल बरसाई गईं। राफेल इसीलिए लाए गए थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुधवार दोपहर आतंकी हमले में दिवंगत शुभम के घर पहुंचे थे। मंगलवार रात देश की सेनाओं के जवाबी कार्रवाई के बाद वो शुभम के परिजनों से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार व सेनाओं को इस अप्रत्याशित कार्रवाई के लिए हृदय से धन्यवाद है।
शुभम के परिजनों को आज पहली बार सुकून मिला होगा। आतंक के खिलाफ हर कार्रवाई में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। आतंक का सफाया करने के बाद ही सेना को दम लेना चाहिए, जो क्रूर घटना हुई थी, उसका जवाब भी ऐसा होना चाहिए, जो आतंकियों को हमेशा याद रहे।