भोपाल |
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शहर शामिल हैं। इन शहरों में कल होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के जवान मॉक ड्रिल करेंगे। यह मॉक ड्रिल केंद्र सरकार द्वारा आज शाम तक दी जाने वाली गाइडलाइन के आधार पर होगी।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसकी जानकारी आज कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के साथ साझा की। सीएम यादव ने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के मद्देनजर प्रदेश के पांच नगरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में कल मॉक ड्रिल होगी। कल दोपहर बाद 4 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख अधो संरचनाओं को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि देश के 244 शहरों में केंद्रिय गृह मंत्रालय द्वारा मॉक ड्रिल करने का फैसला किया गया है। जिसमें एमपी के पांच शहर शामिल हैं।
कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सात मई को प्रदेश के कुछ शहरों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। पांच शहर एमपी के शामिल हैं। इस दौरान सायरन बजेगा और संबंधित अमला इससे निबटने का काम करेगा। शाम तक भारत सरकार की ओर से राज्य सरकार को मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति केंद्र सरकार द्वारा बताई जाएगी।