दो दिन गर्मी से राहत के बाद से लगातार तेज धूप तपा रही है। दिन में लू के थपेड़े और जलाने वाली धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को सुबह सवेरे से रही तेज धूप से काफी ज्यादा गर्मी महसूस हुई। दोपहर में लोग गर्मी से बचने का प्रयास करते दिखे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तेज धूप और लू के थपेड़े सताते रहेंगे।

पांच दिन से खराब श्रेणी में बरकरार इंदिरापुरम की हवा

बीते पांच दिन से इंदिरापुरम क्षेत्र की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। इसके अलावा संजय नगर की हवा दो दिन खराब रहने के बाद मध्यम श्रेणी में आ गई है। वहीं, जिले के एक्यूआई में गिरावट बरकरार है। जिले की हवा मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। मंगलवार दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174 दर्ज किया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम का एक्यूआई 203 दर्ज किया गया। इसके अलावा वसुंधरा, लोनी व संजय नगर की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।

सबसे कम वसुंधरा का एक्यूआई 137 दर्ज किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि प्रदूषण रोकथाम के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके लिए अन्य विभागों को भी जिम्मेदारी दी गई है। सड़कों पर जीडीए व नगर निगम अपने-अपने क्षेत्र में छिड़काव करा रहे हैं।