2.0kViews
1431
Shares
पटना
Motihari News: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। सोमवार को राजस्व कर्मचारी को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम ने मंगलवार को मोतिहारी में कार्रवाई करते हुए एक और भ्रष्टाचारी अधिकारी को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
इस मामले में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था इंजीनियर
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार पंचायत सरकार भवन के 60 लाख रुपये की योजना की पहली किस्त के भुगतान के एवज में को दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। जिसके बाद उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
मामला कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा बरार के मलंगपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना से जुड़ा हुआ है। शिकायत की सत्यता जांच कराई गई है और मामले को सही पाए जाने के बाद धावा दल गठित किया गया।
आवास पर रिश्वत की रकम ले रहे थे इंजीनियर
मंगलवार की सुबह कार्यपालक अभियंता अजय कुमार जिस वक्त अपने आवास पर रिश्वत की रकम ले रहे थे उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व निगरानी डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद कर रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद अभियंता से पूछताछ चल रही है।
उनकी संपत्ति तथा अन्य वित्तीय लेन-देन का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है जल्द ही उन्हें निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। निगरानी विभाग