गिल से नाखुश जडेजा
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का सूर्यवंशी के बारे में बयान रास नहीं आया। यह संकेत देना कि सूर्यवंशी के प्रदर्शन के पीछे भाग्य का हाथ है, जडेजा उसका जडेजा स्वागत नहीं कर सके।
यह शानदार उपलब्धि
हालांकि, अजय जडेजा ने बाद में सूर्यवंशी की उपलब्धियों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि 14 की उम्र में आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजों के सामने शतक जमाना वाकई शानदार उपलब्धि है।
उन्होंने कहा, ‘हम सभी जो क्रिकेट खेलते हैं। उनके क्रिकेट के सपने देखने का तरीका है। या तो हम ड्राइंग रूम या फिर जब अपने दोस्तों के साथ हो, तब सपना देखते हैं। इसका आप वाकई सपना देखते हो। 14 या 15 साल में हम सभी अलग-अलग चीजों के सपने देखते हैं। मगर यह वो सच्चाई है, जिसका आप ख्वाब संजोते हो। इस लड़के ने आज अपना सपना जिया है। वो इसका बार-बार विश्लेषण करेगा।’