3.0kViews
1855
Shares
मुंबई
मुंबई से एक हादसे की खबर सामने आई है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। अच्छी बात ये कि इस हादसे में फिलहाल किसी घायल होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।
मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है ये आग सुबह 4: 10 पर लगी है। मुंबई से पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह की आग की घटना सामने आ रही हैं।
ED कार्यालय की इमारत में लगी थी आग
मुंबई में पिछले दो दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी आग है। इससे पहले रविवार को बैलार्ड एस्टेट क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय की एक इमारत में भीषण आग लग गई थी।
इस आग में न सिर्फ ढेर सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया बल्कि कई फाइलें भी आग की चपेट में आ गईं थीं। वहीं, अब प्रवर्तन निदेशालय ने आग पर चुप्पी तोड़ी है। ED का कहना है कि इस आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जो भी फाइलें जलीं हैं उनकी ऑनलाइन कॉपी ED के पास मौजूद है।
क्यों लगी थी आग?
ED ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए बताया था कि रात लगभग 2:25 बजे कैसर-ए-हिंद की बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर स्थित ED के दफ्तर में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट था।