आकाश गर्ग रोहिणी सेक्टर-22 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। आकाश के पिता राकेश कुमार गर्ग बिजनेसमैन हैं और माता मालती गृहिणी हैं। आकाश की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई रोहिणी में ही हुई है। आकाश ने अपनी दसवीं की पढ़ाई गीता रत्न जिंदल पब्लिक स्कूल और 11वीं व 12 वीं की पढ़ाई रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल से की।

कब से शुरू की परीक्षी की तैयारी?

बीटेक की रोहिणी सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज से की। 2022 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। आकाश जैन का जन्म दिल्ली में हुआ। वैसे परिवार मूल रूप से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। आकाश की बड़ी बहन अदिति शादी-शुदा हैं।