2.4kViews
1904
Shares
दिल्ली
यूपीएससी परीक्षा में पांचवां स्थान पाने वाले आकाश गर्ग की सफलता का मूल मंत्र सेल्फ स्टडी और सोशल मीडिया से दूरी है। आकाश गर्ग बताते हैं कि जिस दिन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का निर्णय लिया, उसी दिन से सोशल मीडिया से अपने आप को दूर कर लिया।
आकाश ने किस विषय का किया चुनाव?
पिछले ढाई साल से वाट्सएप को छोड़कर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म को छोड़ दिया। घर में रहकर सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस रखा। अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करने के बजाय हर दिन के लिए छोटे लक्ष्य रखकर सेल्फ स्टडी की। कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक करने वाले आकाश ने यूपीएससी परीक्षा में समाज शास्त्र को वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा और दूसरे प्रयास में पांचवी रैंक हासिल कर ली।
कामयाबी में 50 प्रतिशत माता-पिता की मेहनत
यूपीएससी परीक्षा के परिणाम आने के बाद आकाश गर्ग के परिवार में खुशी का माहौल है। दैनिक जागरण से बातचीत में आकाश गर्ग ने बताया कि उन्हें सिलेक्शन का तो भरोसा था, लेकिन इतनी अच्छी रैंक आ जाएगी, इसका मुझे विश्वास नहीं था। इस सफलता के लिए 50 प्रतिशत मेरी मेहनत है और 50 प्रतिशत ही माता-पिता की मेहनत है।
सेल्फ स्टडी को बनाया हथियार
पिता ने ही उन्हें यूपीएससी परीक्षा का सुझाव दिया। जरूरत के हिसाब से कोचिंग ली, लेकिन अपनी पढ़ाई घर में रहकर की। स्कूल की पढ़ाई के दौरान कभी समाज शास्त्र विषय कभी नहीं पढ़ा। पहली बार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़ा।
उन्होंने बताया कि उनका फोकस एरिया शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक क्षेत्र रहेगा। तकनीक के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं।
क्या करते हैं आकाश के माता-पिता?
आकाश गर्ग रोहिणी सेक्टर-22 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। आकाश के पिता राकेश कुमार गर्ग बिजनेसमैन हैं और माता मालती गृहिणी हैं। आकाश की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई रोहिणी में ही हुई है। आकाश ने अपनी दसवीं की पढ़ाई गीता रत्न जिंदल पब्लिक स्कूल और 11वीं व 12 वीं की पढ़ाई रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल से की।
कब से शुरू की परीक्षी की तैयारी?
बीटेक की रोहिणी सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज से की। 2022 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। आकाश जैन का जन्म दिल्ली में हुआ। वैसे परिवार मूल रूप से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। आकाश की बड़ी बहन अदिति शादी-शुदा हैं।