उन्होंने कहा कि फ्लैट खाली करने की प्रक्रिया पूछने के लिए लगभग दो सौ लोगों ने डीडीए को ई-मेल किया, लेकिन डीडीए ने कोई जवाब नहीं दिया। अब भी डीडीए पत्र भेजकर फ्लैट खाली करने की बात तो कह रहा है, लेकिन किराए के भुगतान के बारे में चुप है। गौरव पांडे ने कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो इसके लिए डीडीए जिम्मेदार होगा।

आरडब्ल्यूए ने 27 अप्रैल को बुलाई आम सभा

उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए को भेजे पत्र से उत्पन्न स्थितियों पर कल रात प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मसले पर विचार-विमर्श करने के लिए 27 अप्रैल को जनरल बाडी मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें आगामी रणनीति की रुपरेखा बनाई जाएगी।