1354
Shares
मुजफ्फरपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में राउरकेला एवं बंडामुंडा स्टेशनों पर एनआई कार्य चल रहा है। इसको लेकर मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मंगलवार को दी। संबलपुर से 23 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर के स्थान पर हटिया से चलेगी।
यह गाड़ी संबलपुर से हटिया के बीच रद रहेगी। जम्मूतवी से 24 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
गोरखपुर-गोरखपुर कैंट में तीसरी लाइन कमीशनिंग को लेकर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 26 तक रद रहेगी। प्रीएनआई 27 से तीन मई तक एनआई कार्य किया जा रहा है।
22 को जम्मूतवी से चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 24 को भागलपुर से चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद किया गया है।
देश की दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन चलाने पर रेलमंत्री को दी बधाई
देश में दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन को जयनगर-पटना के बीच चलाए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने रेलमंत्री को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि लोगों को दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना जाना आसान हो जाएगा। संघ के सचिव पाले खान ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पटना मार्ग में भी चलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रेल में उपेक्षा के कारण यात्री सुविधा में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।