सीतामढ़ी में प्रेम- प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या
भिट्ठा मोड़ ओपी के बनटोलवा गांव में प्रेम- प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर का हत्या कर दी गई। घटना रविवार की देर रात की है। मृतक की पहचान चोरैत थाना के चिकनी गांव निवासी राजा राय के रूप में की गई है।
प्रेम प्रसंग मामले में युवक को घर बुलाकर बंधक बनाया गया। फिर रॉड व लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंका
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र से एक और युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। सोनार वार्ड नंबर 3 निवासी नंदलाल गिरी के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपितों ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।
सोमवार की सुबह शव मिलते ही सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर रीगा थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ रामकृष्ण घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। युवक ग्रामीण चिकित्सक था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।