पुलिस पूछताछ में महिला के पति ने कहा कि वह समलैंगिक है। वह पत्नी के साथ खुश नहीं था। 21 मार्च को वह मौसेरे भाई व सुपौल के रहने वाले रिश्ते के भाई के साथ समलैंगिक रिश्ते बना रहा था। उसी दौरान फ्लैट में दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी की आंख खुल गई और उसने उसे यह देख लिया। महिला के चिल्लाने पर सिर पर ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी। शव को ट्राली बैग में पैक करके बेड के अंदर छिपा दिया था। हत्या कर तीनों जयपुर भाग गए थे। वहां से वह मामा के घर पर भाग गया। दोनों आरोपित शव को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली आ गए।