बाहरी दिल्ली में स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात सात वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। तीन पड़ोसियों पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार से भी पूछताछ कर रही है।
बच्ची की गला रेतकर की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्ची माता-पिता के साथ स्वरूप नगर में किराये के मकान में रहती थी। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची का गला किसी ने रेत दिया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर पास के ही अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, बच्ची की हत्या करने के पीछे पड़ोस में ही रहने वाले तीन लोगों पर शक है, जिसका पुलिस पता लगा रही है। इस हादसे के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है। पड़ोसियों का कहना है कि बच्ची को दिन के समय उन्होंने गली में खेलते हुए भी देखा था।
बेहोशी की हालत में पड़ी थी बच्ची
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 30 मार्च की शाम करीब 7:30 बजे स्वरूप नगर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। टीम जैसे ही खड्डा कॉलोनी में पहुंची, देखा कि कुछ लोग एकत्र होकर कुछ बातें कर रहे हैं, सभी लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तभी पता चला कि एक घर में एक बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी है। टीम ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, मृतक बच्ची के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची क्राइम और एफएसएल टीम ने कई साक्ष्य जुटाए। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका बच्ची के पिता बिहार पटना के रहने वाले हैं। मां गाजियाबाद की रहनी वाली हैं। दोनों ही लिबासपुर स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। दो बेटियों के साथ यहां रहते हैं। बड़ी बेटी नौ वर्ष और छोटी बेटी सात वर्ष की थी। छोटी बेटी की हत्या की गई है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में बच्ची के मां-बाप से पुलिस पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के रहने वालों लोगों से भी सवाल किए गए हैं।
पत्नी की हत्या मामले में पति समेत दो गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली में विवेक विहार थाना क्षेत्र के सत्यम एन्क्लेव में सिर पर ईंट से वार करके पत्नी की हत्या करने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने बिहार के मधेपुरा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वह हत्या के बाद से अपने मामा के घर में छिपा था। अपराधी को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस ने युवक के मामा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पति ने जुर्म कुबूल किया
इससे पहले पुलिस ने महिला के पति के सगे बुजुर्ग मौसेरे भाई व रिश्ते के भाई लगने वाले युवक को गिरफ्तार किया था। महिला के पति ने जुर्म कुबूल कर लिया है। विवेक विहार थाना पुलिस की टीम महिला के पति व उसके मामा को कार के जरिये बिहार से दिल्ली लेकर आ रही है। सोमवार तक दोनों आरोपी दिल्ली पहुंच जाएंगे। महिला पति के साथ बिहार के सुपौल में रहती थी। महिला की पति से अनबन चल रही थी। पति से नाराजगी के चलते महिला पंजाब के लुधियाना में रिश्तेदारों के पास रह रही थी।
पुलिस पूछताछ में महिला के पति ने कहा कि सत्यम एन्क्लेव में उसका मौसेरा भाई एक फ्लैट में रहता है और उसी में वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। वह 21 मार्च को पत्नी को जबरन अपने मौसेरे भाई के फ्लैट पर ले आया। आरोपी के साथ सुपौल का रहने वाला उसका रिश्ते का एक भाई भी साथ था।
पुलिस पूछताछ में महिला के पति ने कहा कि वह समलैंगिक है। वह पत्नी के साथ खुश नहीं था। 21 मार्च को वह मौसेरे भाई व सुपौल के रहने वाले रिश्ते के भाई के साथ समलैंगिक रिश्ते बना रहा था। उसी दौरान फ्लैट में दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी की आंख खुल गई और उसने उसे यह देख लिया। महिला के चिल्लाने पर सिर पर ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी। शव को ट्राली बैग में पैक करके बेड के अंदर छिपा दिया था। हत्या कर तीनों जयपुर भाग गए थे। वहां से वह मामा के घर पर भाग गया। दोनों आरोपित शव को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली आ गए।