1526
Shares
पटना
रेलवे की ओर से 31 मार्च और एक अप्रैल को पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 08.30 बजे चलेगी और 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पटना से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक साबित होगी।
इन रास्तों से गुजरेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
स्पेशल वंदे भारत ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं अलीगढ़ के रास्ते गुजरेगी। इसके अलावा पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल भी पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन दो अप्रैल तक पटना जंक्शन से प्रतिदिन चलाई जाएगी।
इस ट्रेन के पटना जंक्शन से चलने का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है, जो अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी पटना जंक्शन होते हुए जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 14.30 बजे रवाना होगी, जो 20.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए गुजरेगी। यह ट्रेन 31 मार्च एवं एक अप्रैल को जयनगर से 04.00 बजे चलेगी, जो 11.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी और अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल 30 हजार करोड़ रुपये राजस्व वाले क्लब में शामिल
पूर्व मध्य रेलवे ने राजस्व संग्रह में रिकॉर्ड कायम किया है। पूर्व मध्य रेलवे वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रारंभिक राजस्व प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर 200 मिलियन टन माल ढुलाई की गई है।
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेल की कुल प्रांरभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
वहीं, माल ढुलाई के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेलवे रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 200.32 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के प्रथम चार क्षेत्रीय रेल में शामिल हो गया है।
माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इससे माल ढुलाई से प्राप्त होने वाली आय में पूर्व मध्य रेल को देश में दूसरा स्थान मिला है। यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में 4,580 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4,088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.01 प्रतिशत अधिक है।
रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज पर रेलवे का परीक्षण सफल
रेलवे की ओर से रामेश्वरम में बनाए गए नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन से पहले परीक्षण किया गया। रेलवे अधिकारियों एवं अभियंताओं के अनुसार, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों, अभियंताओं, तटरक्षक, तमिलनाडु सरकार के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
पुल के पास जैसे ही तटरक्षक पोत पहुंची उसके गुजारने के लिए नये पुल का लिफ्ट स्पैन को ऊपर किया गया, जिससे पोत आसानी से पुल को पार कर गया।
पोत गुजरने के बाद पुल के स्पैन को नीचे कर दिया गया। इस दौरान पंबन से मंडपम तक ट्रेन चलाई गई। ट्रेन का सफल परीक्षण के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे राष्ट्र का समर्पित कर दिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने इसे राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। रामेश्वर धार्मिक एवं सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्थल है। यहां पर दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु काफी संख्या में जाते हैं। रामेश्वर मंदिर में न केवल देशभर से श्रद्धालु आते हैं, बल्कि काफी संख्या में विदेशों से लोग आते हैं।
पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद यहां पर भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को रेलवे से यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। पंबन ब्रिज के चालू होने से पटना सहित देश के कोने-कोने से रामेश्वर पहुंचना आसान हो जाएगा।