1755
Shares
मीरजापुर
सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही छोटे से लेकर बड़े वाहन भटौली-बरैनी पुल पर जाने के लिए दो लेन की सड़क से फर्राटा भरते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए आमघाट से भटौली के लिए दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। शासन ने सड़क बनाने के लिए करीब 55 करोड़ 90 लाख 19 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है।
जिले के भटौली में गंगा पुल पर बनाए गए भटौली-बरैनी पुल पर बड़े वाहनों के आने जाने के लिए कोई चौड़ा मार्ग नहीं होने के कारण इस पुल से बड़े वाहन नहीं जा पा रहे है। ऐसे में बड़े वाहनाें को मीरजापुर- वाराणसी मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। इस दौरान उनको कई टोल से गुजरने पड़ता है। साथ ही दूरी भी अधिक तय करनी पड़ रही है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से भटौली-बरैनी बाईपास मार्ग बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया था। जिसपर सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
लगभग 55 करोड़ 90 लाख 19 हजार रुपये से भटौली-बरैनी आमघाट मार्ग को दो लेन बनाया जाएगा। इसमें 30 करोड़ रुपये किसानों से उनकी भूमि अधिग्रहण करने के दौरान मुआवजे के रूप में उनको दी जाएगी। वहीं 25 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लंबाई 9.08 किलोमीटर होगी।
वहीं इसकी चौड़ाई सात मीटर रहेगी। यह मार्ग भटौली से होकर जौसरा, अर्जुनपुर, राजपुर होते हुए आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास निकलेगी। जिसको एनएच 35 मीरजापुर-वाराणसी नेशनल हाइवे से देवापुर गांव के पास से जोड़ा जाएगा।
इस सड़क के निर्माण से किसको मिलेगा लाभ
भटौली-आमघाट रोड के निर्माण होने से छोटे से लेकर बड़े वाहन चालकों को लाभ मिलेगा। अभी तक बड़े वाहन भटौली-बरैनी पुल पर जाने के लिए बाईपास रोड नहीं होने के कारण शास्त्री सेतु या फिर मीरजापुर-वाराणसी मार्ग से होते हुए जा रहे हैं। इस सड़क के निर्माण होने से बड़े वाहनाें के भटौली गंगा पुल से आने जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे दो फायदे होंगे एक तो उनकी दूरी कम होती वहीं समय की बचत भी होगी।