हमास के चीफ ने क्या कहा?
इजरायल ने जवाबी प्रस्ताव भेजा
शनिवार रात को इजरायल ने पुष्टि की है कि उसे गाजा में संघर्ष विराम के लिए एक नया प्रस्ताव मिला है। हमने मध्यस्थता करने वाले देशों को एक जवाबी प्रस्ताव भेजा है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार जवाबी प्रस्ताव अमेरिका के साथ पूरी तरह से समन्वय के बाद भेजा गया है। इजरायल के सरकारी कान टीवी न्यूज ने कहा कि प्रस्तावित शर्तों के तहत हमास गाजा में 50 दिनों के युद्ध विराम के बदले में अपने कब्जे से 59 बंधकों में से कुछ को रिहा करेगा।
रक्षा मंत्री ने हमास को दी चेतावनी
अपने प्रस्ताव में इजरायल ने पांच बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में युद्धविराम की बात कही है। उधर, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने हमास को चेतावनी दी कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक इजरायल गाजा के कुछ हिस्सों में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगा।
गाजा में अभियान में जुटी इजरायली सेना
इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में गाजा में दोबारा अपना सैन्य अभियान शुरू किया। इजरायल का कहना है कि 24 बंधकों की रिहाई तक हमारे सैनिक गाजा में बने रहेंगे। उधर, इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के राफा में अल जनीना क्षेत्र में नए जमीनी अभियान शुरू किए हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करना है। अभियान के दौरान हमास के आतंकवादी ढांचे को नष्ट किया गया है।