आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ, बाजारों में रौनक

दिल्ली के मंदिरों में भक्तों के लिए भजन-कीर्तन और हवन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है। नवरात्र के दौरान व्रत-उपवास रखने वाले भक्त पूजा सामग्रियों की खरीदारी में जुट गए हैं। बाजारों में नारियल, चुनरी, कलश, अगरबत्ती, दीपक और माता के श्रृंगार से जुड़ी वस्तुओं की मांग बढ़ गई है।

साथ ही, फल, सूखे मेवे और व्रत में इस्तेमाल होने वाले आटे, साबूदाने आदि की बिक्री भी जोरों पर है। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन की सुविधा देने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु नौ दिनों तक माता रानी की आराधना में लीन रहेंगे। कई घरों में घटस्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, वहीं कन्या पूजन और हवन के साथ पर्व का समापन होगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए उपवास रखते हैं और विशेष अनुष्ठान करते हैं।
नवरात्र का यह पर्व भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करने वाला होता है, जिसमें हर कोई माता रानी की भक्ति में रम जाता है। साथ ही नौ दिन के उपवास खत्म होने के बाद राम नवमी वाले दिन दिल्ली के विभिन्न स्थलों पर भंडारे और प्रसाद बांटा भी जाता है।