1074
Shares
लखनऊ
बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब मीटर बदले जाने के दौरान लगने वाला आर्मर्ड केबल उपभोक्ताओं को नहीं खरीदना पड़ेगा। जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रकिया शुरू होने जा रही है। विभाग द्वारा चयनित कंपनी पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाएगी। यह व्यवस्था पूरी तरह से निश्शुल्क रहेगी। पहले मीटर लगने पर उपभोक्ता को सर्विस केबल खरीदकर लाना पड़ता था, लेकिन अब स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ता को आर्मर्ड केबल मुफ्त में दिया जाएगा।
लखनऊ मध्य जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल व अमौसी जोन के मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने बताया कि सर्विस पोल से घर में लगे मीटर तक आर्मर्ड केबल विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जो अधिकतम 40 मीटर तक ही मान्य होगी। यही नहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसे पोस्ट पेड से प्री पेड या फिर नेट मीटर में बदला जा सकेगा। यही नहीं मीटर रीडिंग लेने की झंझट भी खत्म हो जाएगी। यदि उपभोक्ता सोलर लगवाता है तब भी यही मीटर काम आ जाएगा।
मुख्य अभियंता के मुताबिक, उपभोक्ता से अगर केबल के नाम पर कोई शुल्क की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1912 पर सीधे शिकायत करें या फिर नजदीकी अवर अभियंता से मिलें। आर्मर्ड केबल सामान्य केबल से कई गुना मोटा होगा और इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करना मुमकिन नहीं है।
अभियंता उपकेंद्रों का निरीक्षण करते हुए घर जाए
मुख्य अभियंता ने कहा कि अधिशासी अभियंता कार्यालय छोड़ने के बाद सीधे घर न जाए। कार्यालय से निकलने के बाद बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण करें। इससे यह पता चलेगा कि देर शाम छुट्टी होने के बाद कौन अभियंता व कर्मी कार्यालय में बैठा है और संबंधित क्षेत्र की बिजली व्यवस्था क्या है? यही नहीं इससे संबंधित अभियंता व बिजली कर्मी अपने क्षेत्रों सतर्क रहेंगे।
दो तो कहीं तीन घंटे गुल रही बिजली
पयागीपुर में आर्य इंटर प्राइजेज की केबल बाक्स खराब होने से शनिवार को दिन में तीन बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोगों को दो घंटे तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां पांच बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई। गभड़िया में शुक्रवार की रात नौ बजे ट्रांसफार्मर में केबल खराब होने से बिजली गुल हो गई है। मुहल्ले की एक हजार से अधिक आबादी को परेशानी हुई।
हनुमंतनगर मुहल्ले में दिन में साढ़े बजे चार कटौती की गई। यहां एक घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई। धीरे धीरे बिजली में फाल्ट आने और कटौती का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने बताया की फाल्ट दूर कराकर आपूर्ति बहाल कराई गई। आज और 31 को खुले रहेंगे कार्यालय पावर कारपोरेशन के प्रबंधक आशीष गोयल ने अधीक्षण अभियंता को 30 और 31 मार्च को रोज की तरह सभी कार्यालय खुले रखने के आदेश दिए हैं। प्रतिदिन की तरह सभी विभागीय कार्य पटलों पर निपटाए जाएंगें।