सिंगरौली।नवानगर थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक 7 वर्षीय मासूम के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मासूम की उम्र लगभग 7 वर्ष बताई जा रही है जो अपने किसी रिश्तेदार के घर में आई हुई थी और वही रहा करती थी जिसके साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी नवानगर थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह को मिली एवं जानकारी मिलने के पश्चात नवानगर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध भी किया एवं आरोपी युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं आगे की कार्यवाही अभी भी जारी है।