सिंगरौली। नवानगर पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े जुआ फड़ पर कार्यवाही किया है जिसमें कुल 1 लाख 46 हजार 700 नगद सहित 23 आरोपियों के पास से 1 स्कूटी सहित कुल 16 बाइक पकड़ी गई हैं। जिस कार्यवाही के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कार्यवाही में शामिल पुलिस कर्मियों को 10 हजार के इनाम की घोषणा भी की है।
मिली जानकारी के अनुसार नवानगर पुलिस को काफी लंबे समय से क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर जुआ फड़ खेलवाने और खेलने की सूचना मिल रही थी। जिस मामले को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने गंभीरता से लिया एवं इस अवैध जुआ फड़ को पकड़ने हेतु एक टीम गठन करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई। जिसके बाद नवानगर थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में नवानगर पुलिस एवं गठित टीम ने सूचना के आधार पर माजन खुर्द में छापा मारा।
उक्त कार्यवाही में पुलिस ने 23 लोगों के पास से तास के 52 पत्ते सहित लगभग 16 दो पहिया वाहन समेत कुल 1 लाख 46 हजार 700 रुपए नगद भी जप्त किए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने इस बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस टीम को 10 हजार के नगद इनाम की भी घोषणा भी की है।