चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के कियाजोड़ी पंचायत अंतर्गत बलियाडाबर गांव में सोमवार देर शाम एक धार्मिक आयोजन के दौरान विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। काली मंदिर परिसर में बकरा कटाई शुल्क को लेकर हुए विवाद में पिता और पुत्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।
घायल व्यक्तियों की पहचान बलियाडाबर गांव निवासी बास्की यादव और उनके पुत्र शंभू यादव के रूप में हुई है। घायलों ने बताया कि गांव के काली मंदिर में पूजा के दौरान बकरा कटाई को लेकर शुल्क संबंधी मामूली कहासुनी हुई थी, जो अचानक उग्र हो गई।
आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही जयराम यादव, अर्जुन यादव, नारायण यादव समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, समीपवर्ती गजही गांव से कुछ लोग पूजा-अर्चना के लिए बलियाडाबर आए थे। मन्नत पूरी होने के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में बकरा काटा जा रहा था। इसी दौरान बकरा कटाई शुल्क को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

