समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर मंगलवार को एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी उमेश महतो (60) के रूप में हुई है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शव को अपने साथ लेकर चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार, उमेश महतो अपने परिवार के साथ समस्तीपुर–कटिहार पैसेंजर ट्रेन से बेटे के ससुराल बड़ेपुरा जाने वाले थे। इसी सिलसिले में वह प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के आगमन से पहले ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते वह प्लेटफार्म पर जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार किए जाने के कारण मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

