वलीमे से लौट रही बस खाई में पलटी, 40 लोग घायल
वलीमा समारोह में शामिल होकर लौट रहे दुल्हन के स्वजन और रिश्तेदारों से भरी एक बस घने कोहरे के कारण सड़क से फिसलकर खाई में पलट गई। हादसा किरतपुर से कुछ दूरी पहले मालन नदी के पास हुआ, जहां दृश्यता बेहद कम थी। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 40 लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौमी निवासी यूसुफ ने अपनी पुत्री नगमा का निकाह शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर निवासी वसीम के साथ किया था। सोमवार को यूसुफ अपने स्वजन और रिश्तेदारों के साथ बस से बेटी नगमा की ससुराल सुल्तानपुर पहुंचे थे, जहां वलीमा समारोह आयोजित किया गया था।
वलीमा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग बस से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान किरतपुर के पास मालन नदी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। कम दृश्यता के चलते चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे खाई में जा पलटी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और फिसलन को दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

