जिले के नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे गांव झलास में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर ग्राम रक्षा समूह (Village Defence Group – VDG) के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में करीब 150 वीडीजी स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान वीडीजी सदस्यों ने एसएसपी के समक्ष अपने परिचालन और कार्यात्मक मुद्दों को विस्तार से रखा। विशेष रूप से हथियारों के संचालन, फायरिंग अभ्यास और नियमित प्रशिक्षण की आवश्यकता को लेकर चर्चा की गई। स्वयंसेवकों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्यूटी निभाते समय उन्हें कई तरह की व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इसके साथ ही वीडीजी सदस्यों ने नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सुरक्षा जिम्मेदारियों के निर्वहन के दौरान आने वाली समस्याओं और आवश्यक संसाधनों को लेकर भी अपनी बात रखी। बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना तथा वीडीजी स्वयंसेवकों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाना रहा।

