जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने इस बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी परियोजना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
परियोजना के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मेसर्स अक्षत इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। स्वीकृत योजना के अनुसार, इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण पर कुल 12 करोड़ 7 लाख 71 हजार 435 रुपये की लागत आएगी।
स्वीकृति पत्र जारी होते ही संबंधित निर्माण एजेंसी को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में डायट की प्राचार्या श्रुति ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के लिए लगभग पांच एकड़ भूमि उपलब्ध है।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि के एक हिस्से पर वर्तमान में अतिक्रमण की समस्या है। अतिक्रमण हटाने और भूमि की विधिवत मापी कराने के लिए अंचल अधिकारी को दोबारा रिमाइंडर भेजा जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

