जालंधर में चाइना डोर पर प्रतिबंध बेअसर, सरकारी क्वार्टरों से भारी मात्रा में बरामद
जालंधर में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होने के बावजूद इसकी अवैध सप्लाई और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। बसंत पंचमी नजदीक आते ही शहर में एक बार फिर चाइना डोर का अवैध कारोबार सक्रिय होता नजर आ रहा है।
ताजा मामला शहर के राज नगर इलाके का है, जहां सरकारी क्वार्टरों में बड़ी मात्रा में चाइना डोर छुपाकर रखे जाने की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लेदर कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि सरकारी क्वार्टरों के भीतर कई बोरों में चाइना डोर छुपाकर रखी गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संबंधित क्वार्टर बाहर से ताले लगे हुए पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उक्त क्वार्टर किसके नाम पर आवंटित है और चाइना डोर किस व्यक्ति या गिरोह द्वारा वहां रखी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध चाइना डोर की सप्लाई से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

