महेश बाबू की फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट को लेकर बढ़ी उत्सुकता, सामने आई नई जानकारी

2.0kViews
1136 Shares

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi Movie) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले बाहुबली जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी दी है।

फिल्म ‘वाराणसी’ का आधिकारिक ऐलान बीते वर्ष एक भव्य मेगा इवेंट के दौरान किया गया था। तभी से यह प्रोजेक्ट सिनेप्रेमियों और इंडस्ट्री के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। महेश बाबू और राजामौली की यह पहली साझेदारी मानी जा रही है, जिसे लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ऊंची हैं।

अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों तक, इसके सिनेमाघरों में आने के समय को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में एस.एस. राजामौली की ‘वाराणसी’ की संभावित रिलीज डेट से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।

हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को एक बड़े पैन-इंडिया स्केल पर रिलीज करने की तैयारी है। ऐसे में दर्शकों को जल्द ही इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *