सहरसा जिले को जल्द ही पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के रूप में आधुनिक और तेज़ मार्ग मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे का लगभग 48 किलोमीटर हिस्सा सहरसा जिले से होकर गुजरेगा। योजना के अनुसार, यह मार्ग राजनपुर से प्रवेश करेगा और पतरघट होते हुए मधेपुरा में प्रवेश करेगा।
एनएचएआई (NHAI) और भू-अर्जन विभाग एक्सप्रेस-वे निर्माण की तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए सेटेलाइट एलाइनमेंट तैयार हो चुका है और अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिले में इस एक्सप्रेस-वे के लिए करीब 1,200 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है। भू-अर्जन विभाग ने थ्री ए खेसरा का प्रकाशन जल्द करने की तैयारी की है। प्रकाशन के बाद धरातल पर एलाइनमेंट का मिलान किया जाएगा और निर्धारित खेसरा का अधिग्रहण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।
यह एक्सप्रेस-वे सहरसा जिले के पांच प्रखंडों—महिषी, सिमरी बख्यितारपुर, सोनवर्षा, सौरबाजार और पतरघट—से होकर गुजरेगा। इन प्रखंडों के करीब 45 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। भू-अर्जन विभाग इस कार्य को तेजी से अंजाम दे रहा है।
भू-अर्जन पदाधिकारी अभिनव भास्कर ने बताया कि थ्री ए खेसरा का प्रकाशन जल्द किया जाएगा और इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जा रहा है।

