उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अशोक लेलैंड कंपनी की नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यूनिट राज्य के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
राजनाथ सिंह ने बताया कि यह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश को स्वच्छ और हरित परिवहन के क्षेत्र में आगे ले जाएगी। इसके साथ ही यह युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने के साथ-साथ ईवी की भविष्य की तकनीक में स्किल डेवलपमेंट का अवसर भी प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लक्ष्य 2047 के लिए उत्तर प्रदेश की भूमिका अहम होगी। विकसित भारत का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है।”
इस नई यूनिट से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, रोजगार सृजन और तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में कई अवसर सृजित होंगे, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक आधार मजबूत होगा।

