सतना: मध्यांचल ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश, शटर टूटा लेकिन चोर खाली हाथ लौटे

3.0kViews
1783 Shares

मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा जनपद क्षेत्र में स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मंगलवार देर रात चोरी की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोर बैंक का शटर तोड़कर अंदर घुसने में तो कामयाब रहे, लेकिन भीतर लगे चैनल गेट को तोड़ने में असफल रहे।

बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे सुबह होने लगी, चोरों के हौसले पस्त हो गए और वे बिना किसी चोरी को अंजाम दिए मौके से फरार हो गए।

इस घटना का खुलासा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ, जब बैंक के एक कर्मचारी ने बैंक का शटर टूटा हुआ देखा। कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की।

उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे बैंक कर्मी द्वारा फोन पर चोरी की कोशिश की जानकारी दी गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने केवल बैंक के शटर को नुकसान पहुंचाया है, जबकि अंदर लगा चैनल गेट और उसका ताला पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।

पुलिस के अनुसार, बैंक से किसी भी प्रकार की नकदी या अन्य सामग्री की चोरी नहीं हुई है। घटना के बाद बैंक प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *